गिरिडीह. सऊदी अरब में मक्का से मदीना जा रही बस डीजल टैंकर से टकरा गई. इस हादसे में 42 भारतीय उमरा तीर्थयात्रियों की मौत की आशंका है. सभी मृतक हैदराबाद के बताए जा रहे हैं. मक्का से मदीना जा रही एक यात्री बस सोमवार (17 नवंबर 2025) को डीजल टैंकर से टकरा गई. इस दर्दनाक हादसे में 42 भारतीय उमरा तीर्थयात्रियों के मारे जाने की आशंका है. शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, यह घटना भारतीय समयानुसार रात लगभग 1:30 बजे मुफ़रीहाट नामक स्थान पर हुई. बस में बैठे सभी लोग हैदराबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं जिनमें महिलाएं, बच्चे और पुरुष शामिल थे. इनमें 20 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल थे. कई यात्री सो रहे थे और उन्हें हादसे का कोई अंदाज़ा भी नहीं हुआ. उमरा पूरा करने के बाद सभी मदीना की ओर जा रहे थे जहां वे ज़ियारत के लिए पहुंचना चाहते थे.
