रांची. चतरा जिले में कोल परियोजनाओं में ढुलाई करने वाले लगभग 1500 हाईवा संचालकों ने पुलिस द्वारा अवैध वसूली के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया है. टंडवा-सिमरिया रोड में पुलिस द्वारा प्रत्येक हाईवा से 5,000 से 10,000 रुपये तक की अवैध वसूली की जा रही है. संचालकों का कहना है कि बेवजह केस और जुर्माने के डर से वे त्रस्त हो चुके हैं और इसी कारण इस शोषण के खिलाफ सड़कों पर उतरने को मजबूर हुए हैं. मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से वसूली पर रोक लगाने की आस लगाए बैठे ट्रांसपोर्टर शायद इस बात से अनभिज्ञ हैं कि वसूली की रकम का तय हिस्सा सीधे हेमंत सोरेन की जेब में पहुंचता है. यह शर्मनाक है कि सरकार ने व्यवसायियों को बर्बाद करने में अपनी पूरी मशीनरी झोंक दी है. भले उद्योग दूसरे राज्यों में चले जाएं, बेरोजगार पलायन करते रहे, अर्थव्यवस्था का पहिया रुक जाए, लेकिन हेमंत जी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.
