तेज रफ्तार का कहर, जननायक कर्पूरी ठाकुर चौक का रेलिंग तोड़ा

गिरिडीह

गिरिडीह. जननायक कर्पूरी ठाकुर चौक (पपरवाटांड़) पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. देर रात या मंगलवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से चौक पर बने डिवाइडर और रेलिंग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. स्थानीय निवासियों के अनुसार यह घटना तेज रफ्तार से आ रहे किसी बड़े वाहन के अनियंत्रित होने के कारण हुई होगी जिसने चौक की रेलिंग को जोरदार टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि रेलिंग कई हिस्सों में टूटकर सड़क पर बिखर गयी जिससे चौक की सुंदरता को नुकसान पहुंचा है और दुर्घटना का खतरा भी बढ़ गया है. प्रशासन को जल्द ही क्षतिग्रस्त रेलिंग की मरम्मत करवानी होगी ताकि यह चौक सुरक्षित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *