गिरिडीह. गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत कारोडीह – धऱचांची में जमीन विवाद को लेकर गुरुवार को एक बार फिर से दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ है. इस दौरान उक्त जमीन पर दावा कर रहे एक पक्ष के दबंग किस्म के लोगों के द्वारा जहां हवाई फायरिंग की गई. वहीं जमकर बवाल मचाया गया है. हवाई फायरिंग के बाद इलाके में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल की टीम मौके पर पहुंच गई है. आपको बता दे की जमुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत करोड़ीह – धरचांची में कल भी जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प हुई थी. जिसके बाद आज एक बार फिर से उक्त जमीन पर घेराबंदी करने के लिए एक पक्ष के लोग पहुंचे थे. जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच कर जमकर बवाल किया. इस दौरान हवाई फायरिंग भी की गई. फायरिंग की घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. वहीं करीब 500 से अधिक की संख्या में दोनों पक्ष के लोग मौक़े पर पर मौजूद है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर माहौल को खराब करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
