गिरिडीह. शहर के बक्शीडीह रोड में विनय राय के घर में रहने वाले किरायेदार के कमरे में आग लग गयी. इसके कारण कुछ देर के लिए पूरी बिल्डिंग में अफरा-तफरी मच गया. हालांकि समय रहते फायर बिग्रेड के पहुंचने से आग पर तुरंत काबू पा लिया गया. घटना के बाबत बताया जाता है कि विनय राय के मकान में रहने वाले किरायेदार अमरेश कुमार शुक्रवार को पूजा करने के बाद अपने काम में व्यस्त हो गए. इसी बीच पूजा के लिए जलाए गए दीपक से अचानक कमरे में आग लग गई. आग पहले कमरे में रखे कपड़े और फिर बिस्तर सहित पूरे कमरे में लग गई जिससे करीब डेढ़ से दो लाख का सामान जलकर राख हो गया.
