गिरिडीह. गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के कारोडीह – धरचांची में जमीन विवाद को लेकर गुरुवार को हुई फायरिंग और बमबाजी मामले में पुलिस का एक्शन शुरु हो गया है. गिरिडीह के एसपी डॉ. बिमल कुमार के निर्देश पर स्पेशल टीम के द्वारा धरचांची में बदमाशों के द्वारा किये गए हवाई फायरिंग, बमबाजी, तोड़फोड़ और मारपीट करने वाले युवकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरु कर दी है. इसी कड़ी में गुरुवार के देर रात को टीम ने शहरी क्षेत्र के भण्डारीडीह, अब्दुल क्यूम रोड, बीबीसी रोड, कुरैशी मुहल्ला, पचम्बा समेत कई इलाकों में छापेमारी कर कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है. साथ ही इस घटना में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है. इस छापेमारी टीम में सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, पचम्बा के इंस्पेक्टर मंटू कुमार, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन समेत कई पुलिस पदाधिकारी और भारी संख्या में पुलिस के जवान शामिल थे. यह छापेमारी देर रात करीब तीन बजे तक चली है. हालांकि इस घटना के बाद कई युवक अंडरग्राउंड भी हो गए है.
