गिरिडीह. गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के कारोडीह – धरचांची में जमीन विवाद को लेकर हुई फायरिंग और बमबाजी की घटना के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. पिछले तीन दिनों से लगातार गिरिडीह एसपी डॉ. विमल कुमार के निर्देश पर पुलिस की अलग-अलग टीम इस घटना में शामिल दोषियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग स्थानों में छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में कल रात भी नगर थाना पुलिस के द्वारा शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में विशेष नाकेबंदी अभियान चलाया गया. इस दौरान जहां पुलिस की टीम बेवजह घूमने वाले युवकों को पकड़कर उनसे पूछताछ की, वहीं सघन तलाशी अभियान भी चलाया गया.
