गिरिडीह. गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह के बहुउद्देशीय परीक्षा भवन में रविवार को एनसीसी दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीएसपी नीरज कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार व गिरिडीह कॉलेज की एनसीसी प्रभारी प्रोफेसर विनीता कुमारी शामिल हुई. कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर की इसके बाद छात्र-छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति की गयी. जिसने कार्यक्रम में चार चांद ला दिया. इसके बाद कार्यक्रम में एनसीसी के वैसे कैडेट्स को सम्मानित किया गया जिनका चयन अलग-अलग पुलिस विभाग में हुआ है. उन्हें डीएसपी नीरज कुमार सिंह, गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार, एनसीसी की प्रभारी प्रो. विनीता कुमारी ने सम्मानित किया. इस दौरान जहां डीएसपी नीरज कुमार सिंह ने एनसीसी कैडेट्स को पुलिस विभाग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी. वहीं कैसे एनसीसी कैडेट्स में शामिल होकर देश की रक्षा की जा सकती है और किस-किस पुलिस विभाग की भर्तियों में इसका फायदा होता है, इसके बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया.
