- धनबाद से बंटी उर्फ़ टाईशन नामक युवक पकड़ाया, एक स्कार्पियो वाहन भी जब्त
गिरिडीह. जमुआ थाना क्षेत्र के कारोडीह धरचांची में बीते तीन दिन पूर्व जमीन विवाद को लेकर हुए बमबाजी और फायरिंग की घटना के बाद गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार के निर्देश पर गठित टीम के द्वारा पिछले तीन दिनों से लगातार ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. गिरिडीह पुलिस बमबाजी और फायरिंग की घटना में शामिल दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ रही है और यही कारण है कि अब पुलिस की टीम न सिर्फ गिरिडीह, बल्कि धनबाद से लेकर बंगाल तक पहुंच कर इस घटना में शामिल दोषियों की गिरफ्तारी करने में जुटी हुई है. इसे लेकर गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार के निर्देश पर गठित एक स्पेशल टीम के द्वारा कल रात धनबाद और बंगाल के अलग-अलग ठिकानों में छापेमारी की. इस दौरान जहां पुलिस की टीम ने गिरिडीह से एक स्कॉर्पियो वाहन को जब्त किया है. वहीं धनबाद से इस घटना में शामिल एक युवक बंटी उर्फ टाईसन को पकड़ने में सफलता हासिल की है. हालांकि अभी भी इस घटना में शामिल कई ऐसे लोग हैं जो फराऱ चल रहे हैं और जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की स्पेशल टीम लगातार अलग-अलग संभावित ठिकानों में छापेमारी कर रही है.
मोबाइल फोन छोड़कर भागे है सभी युवक: पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कारोडीह – धरचांची में हुई बमबाजी ओर फायरिंग की घटना के बाद पुलिस के कड़े तेवर देख कर घटना में शामिल सभी बदमाश अपने – अपने मोबाइल फोन को छोड़कर फराऱ हो गए हैं और इधर-उधर छिपते फिर रहे है. हालांकि इस घटना के बाद पुलिस के कड़े तेवर देख कर बदमाशों की नींद खराब हो गयी है. यही कारण है कि ये लोग कभी धनबाद तो कभी बंगाल की ओर भागते फिर रहे हैं. वहीं पुलिस लगातार ऐसे युवकों के घर पर धावा बोलकर परिजनों से पूछताछ कर रही है.
