गिरिडीह. मंगलवार को झंडा मैदान में छात्र-छात्राएं का एक बड़ा समूह एकजुट होकर गिरिडीह समहारणालय भवन पपरवाटांड पहुंचकर आजसू छात्र संघ गिरिडीह जिला सचिव अक्षय यादव के नेतृत्व में 2024-25 सत्र का छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर आक्रोश जताया. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने झारखंड कल्याण विभाग मंत्रालय के नाम डीसी रामनिवास यादव को एक ज्ञापन सौंपा. कहा कि राज्य व केंद्र सरकार के आपसी विवाद का दुष्प्रभाव विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में पढ़ रहे 10 वीं, 11वीं, 12 वीं, यूजी, पीजी, बीएड, लॉ, बीटेक, फार्मेसी, इंजीनियरिंग के हजारों छात्रों को भुगतना पड़ रहा है. छात्रवृति का लंबे समय से इंतजार कर रहे छात्रों को सत्र 2024-25 का छात्रवृति अब तक नहीं मिल पाया है. वर्तमान सत्र 2025-26 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, परन्तु लंबित पड़ी पुराने सत्र की 2024-25 के छात्रवृत्ति देने का अभी तक कोई आसार नहीं दिख रहा जिससे लाखों छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर बहुत बड़ा असर पड़ रहा है. वर्तमान में लाखों पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं का छात्रवृत्ति नहीं मिल पाया है. लाखों छात्र फाइनल अप्रूवल के बाद भी एक साल से छात्रवृति का इंतजार कर रहे हैं. आजसू छात्र संघ जिला सचिव अक्षय यादव ने कहा कि पिछले 2-3 वर्षों से झारखंड की छात्रवृत्ति व्यवस्था चरमरा गई है. विगत 5 वर्षों में जहां एक ओर नेताओं, मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों के वेतन और सुविधाओं में 2 से 3 गुना की वृद्धि हुई है. दूसरी ओर विद्यार्थियों को उनकी छात्रवृत्ति के लिए 1 से 2 वर्ष की प्रतीक्षा करनी पड़ रही है. छात्रवृत्ति बांटने में सरकार जितने ढोल नगाड़े पीटती हुई दिखाई देती है, वहीं उसके अनुरुप धरातल पर उनका कार्य दिखाई देता हुआ प्रतीत नहीं हो रहा है. अभी तक सत्र 2024-25 की छात्रवृत्ति केवल 10 प्रतिशत विद्यार्थियों को ही मिल पाई है. विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिलने में अत्यधिक विलंब होने कारण पढ़ाई बाधित हो रही है व छात्रों पर आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है. निर्णय लिया कि यदि राज्य व केंद्र सरकार के द्वारा इस पर कोई पहल नहीं किया जा रहा है, इसके लिए आगामी 27 नवंबर को राज्य स्तरीय आंदोलन का आह्वान झारखंड प्रदेश आजसू छात्र संघ द्वारा मोरहाबादी मैदान रांची से झारखंड राजभवन तक आंदोलन किया जायेगा. मौके पर कुंदन चंद्रनवंशी, बंटी कुमार, दिलीप मंडल, अंकित राज, पोखन यादव, सौरव समेत सैकड़ों की संख्या में स्कूल व कोचिंग सेंटर के गरीब छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
