गिरिडीह में अवैध शराब तस्करी करने वाले शराब माफियाओं को उत्पाद विभाग की बड़ी चोट

गिरिडीह
  • डुमरी थाना क्षेत्र के चिरैयामोड़ के समीप बीती रात 75 लाख से अधिक मूल्य की अवैध शराब लदी ट्रक को किया जब्त
  • चार पहिया वाहन से रेकी कर रहे पंजाब के माफिया समेत चार गिरफ्तार

गिरिडीह. गिरिडीह जिले के उत्पाद विभाग की टीम ने एक बार फिर से शराब माफिया को बड़ा चोट दिया है. यह उत्पाद विभाग के अधीक्षक महेंद्र देव सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने बीती रात को डुमरी थाना क्षेत्र के चिरैयामोड़ के समीप से अवैध शराब लदी एचआर 46 डी – 2209 नंबर की ट्रक को जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने ट्रक के चालक और खलासी के साथ एक चार पहिया वाहन से शराब लदी गाड़ी की रेकी कर रहे पंजाब के दो शराब माफियाओं को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बताया गया कि ट्रक में करीब 75 लाख से अधिक मूल्य के अवैध शराब लोड थे जो कोलकाता से बिहार ले जायी जा रही थी. शराब माफियाओं के द्वारा की गई थी. लेकिन इसके पहले ही उत्पाद विभाग की टीम ने शराब माफियाओं को तगड़ा चोट दे दिया और उनके मनसूबे पर पानी फेरते हुए शराब लदी ट्रक को जब्त कर लिया.

करीब 800 से अधिक पेटी अवैध शराब लदी थी ट्रक में, पंजाब के दो माफिया गिरफ्तार: उत्पाद विभाग की टीम ने इस छापेमारी के दौरान पंजाब के दो शराब माफियाओं को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो एक चार पहिया वाहन से शराब लदी ट्रक की रेकी कर रहे थे. जिन शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है, उनमें शराब माफिया पंजाब के हरिंदर सिंह और बिंदर सिंह के साथ ट्रक के चालक हरजीत सिंह और खललासी दीपक कुमार शामिल है.

आलू से निकला शराब: शराब माफियाओं के द्वारा  शराब तस्करी करने के लिए नये तरीके का इस्तेमाल किया गया था. मफियाओं के द्वारा ऊपर आलू के बोरे लदे थे और नीचे शराब की पेटियां लोड थी. झारखण्ड में इन शराब की कीमत करीब 75 लाख रूपये से भी अधिक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *