गिरिडीह. गिरिडीह जिले के अलग – अलग प्रखंडो में पिछले एक महीने से लगातार हाथियों का झुंड किसी न किसी इलाके में प्रवेश कर रहा है. शुक्रवार की रात भी हाथियों का झुंड गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड के मनसाडीह गांव में देर रात प्रवेश कर गया. हाथियों के झुंड के गांव में प्रवेश करने के बाद जहां ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, वहीं वन विभाग की टीम हाथियों के झुंड पर नजर बनाई हुई है. वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से हाथियों के करीब जाने से मना किया है.
