पटना से खरीदारी कर स्कॉर्पियो गाड़ी से लौट रहे पांच शातिर साइबर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

क्राइम गिरिडीह
  •  10 मोबाइल फोन, (पांच आइफोन ), 14 सिम कार्ड और एक स्कॉर्पियो वाहन जब्त

गिरिडीह. गिरिडीह पुलिस ने पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. यह सभी पांचों साइबर अपराधी बिहार के पटना से खरीदारी कर एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर गिरिडीह – गांडेय रोड से जामताड़ा लौट रहे थे. इसी दौरान इन सभी साइबर अपराधियों को गांडेय थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. जिन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें करमाटांड़ का विजय मंडल, नारायणपुर का अर्जुन मंडल, किशनपुर – बिहार शेखपुरा का आदित्य राज उर्फ ओम शंकर, नालंदा – बिहार के सारे का गजेंद्र कुमार और बरबीघा का रवि कुमार शामिल है. इन साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 10 मोबाइल फोन जिसमें पांच आईफोन है, 14 सिम कार्ड और एक स्कॉर्पियो वाहन को जब्त किया है. उक्त आशय की जानकारी साइबर डीएसपी आबिद खान ने शनिवार को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि गिरिडीह एसपी डॉ. विमल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ साइबर अपराधी बिहार के पटना से खरीदारी कर स्कॉर्पियो गाड़ी से सवार होकर गिरिडीह – गांडेय होते हुए जामताड़ा की ओर जा रहे है. इसी सूचना के बाद उनके द्वारा एक टीम का गठन किया गया जिसका नेतृत्व साइबर डीएसपी आबिद खान कर रहे थे. टीम के द्वारा गिरिडीह – गांडेय मुख्य मार्ग पर जामताड़ा रोड पर विशेष चेकिंग अभियान किया गया और इसी चेकिंग अभियान के दौरान इन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. बताया कि इन साइबर अपराधियों से पूछताछ के क्रम में बताया कि यह लोग फर्जी आरटीओ चालान, आरटीओ ई-चालान, फर्जी बैंक अधिकारी, केवाईसी अपडेट करने समेत अलग – अलग प्रकार के झांसे देकर लोगों के साथ ठगी करने का काम करते थे. इतना ही नहीं, ये लोग ठगी के पैसे से महंगे मोबाइल फोन और जेवर की खरीदारी करते थे. साइबर डीएसपी ने बताया कि जिन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है ये सभी काफी शातिर साइबर अपराधी है. छापेमारी दल में साइबर डीएसपी आबिद खान के अलावे साईबर थाना प्रभारी रामेश्वर भगत, गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह, गजेंद्र कुमार और पुलिस बल के जवान शामिल थे. उन्होंने बताया कि इस दौरान एक साइबर अपराधी जिसका नाम निर्मल मंडल है जो रकसकुट्टो गांडेय का रहने वाला है मौके पर से फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *