गिरिडीह. गिरिडीह के सिरसिया स्थित कबीर ज्ञान मंदिर में भव्य श्रीमद् भागवत गीता जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस भक्तिमय कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. समारोह के दौरान कबीर ज्ञान मंदिर की मां ज्ञान ने अपनी मधुर वाणी से भागवत कथा की शुरुआत की.
उन्होंने विस्तार से भागवत में वर्णित भगवान की लीलाओं का वर्णन किया जिसे सुनकर सभी श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए. श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक इस पावन कथा का श्रवण किया और भागवत कथा का पाठ भी किया.
