गिरिडीह. जिला प्रशासन ने खनिज संसाधनों की अवैध ढुलाई और खनन गतिविधियों पर नकेल कसते हुए एक बड़ी कार्रवाई की है. खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र में विशेष छापेमारी अभियान के दौरान अवैध रूप से ढिबरा (माइका स्क्रैप) लदे दो मिनी ट्रकों को जब्त किया गया है. यह कार्रवाई अनुमंडल पदाधिकारी (SDO), खोरीमहुआ अनिमेष रंजन के नेतृत्व में 02 दिसंबर 2025 की देर रात को की गई. प्रशासन ने यह अभियान एक गोपनीय सूचना के आधार पर संचालित किया था. सूचना मिलते ही SDO ने स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से घोड़थम्बा-जमुआ मुख्य मार्ग पर जाल बिछाया जहां अवैध ढिबरा परिवहन करते हुए दोनों ट्रकों को रंगे हाथ पकड़ा गया. जब्त किए गए दोनों मिनी ट्रकों को तत्काल धनवार थाना की अभिरक्षा में सुरक्षित रखा गया है. पुलिस ने वाहन संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन ने कार्रवाई के बाद स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस क्षेत्र में अवैध खनन एवं ढिबरा परिवहन का एक सक्रिय नेटवर्क था, जिसे जड़ से समाप्त करना प्रशासन का लक्ष्य है. उन्होंने खनिज माफियाओं को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में अवैध खनन एवं ढुलाई में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा. खनिज माफियाओं के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
