गिरिडीह. नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 अंतर्गत 28 नंबर बस्ती के निवासियों का पिछले छह माह से भी अधिक समय से चल रहा पानी संकट आखिरकार मंगलवार को उग्र विरोध प्रदर्शन में बदल गया. सैकड़ों की संख्या में परेशान वार्डवासी जनता जागरूकता संघ के युवाओं के नेतृत्व में नगर निगम कार्यालय पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. 28 नंबर बस्ती की घनी आबादी पिछले छह महीनों से अधिक समय से गंभीर जल संकट का सामना कर रही है. निवासियों का आरोप है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद नगर निगम द्वारा समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. बुधवार को अपनी दैनिक दिनचर्या को छोड़कर गुस्साए लोगों ने नगर निगम कार्यालय के सामने एकजुट होकर अपनी पीड़ा व्यक्त की. जनता जागरूकता संघ के युवाओं ने बताया कि हमारे वार्ड की जनता बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रही है, लेकिन निगम के अधिकारी को बार बार शिकायत के बाद भी कोई पहल नहीं किया जा रहा है. कहा कि जब तक पानी की समस्या का स्थायी समाधान नहीं होता, हमारा संघर्ष जारी रहेगा.
