गिरिडीह. गिरिडीह में एक अजीबो – गरीब मामला सामने आया है. यहां मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह आम बगान से बीती रात अपराधियों ने एक जज के बॉडीगार्ड ( पुलिस जवान ) से उनकी सरकारी पिस्टल ही छीन लिया. यह घटना तब घटित हुई जब उक्त बॉडीगार्ड एक युवक से मुफ्फसिल थाना क्षेत्र क्व सिहोडीह आम बगान में एक युवक के साथ चार पहिया वाहन चलाना सीख रहा था. पिछले तीन-चार दिनों से जवान पचम्बा थाना क्षेत्र के मोहनपुर के रहने वाले बिट्टू खान नामक युवक से आम बगान मैदान में गाड़ी चलाना सीख रहा था. कल भी जवान बिट्टू के साथ गाड़ी चलाना सीख रहा था. इसी बीच बिट्टू ने उक्त जवान से अपनी पिस्टल निकालकर रखने को कहा और फिर गाड़ी में पिस्टल लेकर भाग निकला. इस घटना के बाद जवान ने तुरंत मुफ्फसिल थाना पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी मुफ्फसिल थाना पुलिस को मिली तो पुलिस ने तुरंत एक्शन में आयी और इलाके में लगी सीसीटीवी फुटेज़ के आधार पर छापेमारी शुरु कर दी. महज कुछ ही देर में जवान से छीनी हुई पिस्टल को बरामद करते हुए बिट्टू खान नामक युवक को भी गिरफ्तार कर लिया.
