गिरिडीह. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी ने राज्य के छात्रों और युवाओं के अधिकारों की रक्षा तथा उनकी लंबित समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर मंगलवार को ‘छात्र अधिकार पदयात्रा’ की शुरुआत की. यह पदयात्रा डुमरी के चिरैया मोड़, गिरिडीह से निकाली गई जहां बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता और छात्र मौजूद थे. विधायक जयराम मेहतो ने पदयात्रा को डुमरी से रवाना किया. पदयात्रा डुमरी से बगोदर, बिष्णुगढ़, हजारीबाग, रामगढ़ होते हुए रांची पहुंचेगी और 09 दिसंबर को विधानसभा धरना स्थल में विशाल जनसभा के साथ संपन्न होगी. आयोजकों ने बताया कि इस कार्यक्रम में राज्यभर से छात्र-युवा शामिल होंगे. इस पदयात्रा के माध्यम से खतियान आधारित स्थानीय नीति और नियोजन नीति को अविलंब लागू करने, छात्रों को लंबित छात्रवृत्ति का तुरंत भुगतान सुनिश्चित कराने, जेपीएससी, जेएसएससी और जे-टेट की लंबित परीक्षाओं के परिणाम शीघ्र जारी करने, सरकार द्वारा हर वर्ष नियमित परीक्षा कैलेंडर जारी करने और उसका पालन सुनिश्चित करने तथा राज्य के सभी सरकारी रिक्त पदों पर जल्द नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की मांग उठाई गई है. डुमरी विधायक जयराम महतो ने कहा कि राज्य के छात्र और युवा लंबे समय से उपेक्षा का सामना कर रहे हैं, इसलिए यह संघर्ष जरूरत पड़ने पर और तेज किया जाएगा.
