रांची. झारखंड विधानसभा में बगोदर विधायक सह सचेतक नागेन्द्र महतो ने दिनांक 08 दिसंबर 2025 को तारांकित प्रश्न संख्या–06 के माध्यम से भरकट्टा क्षेत्र को नया प्रखंड बनाए जाने की मांग को सदन में प्रमुखता से उठाया. विधायक श्री महतो ने कहा कि भरकट्टा क्षेत्र बिरनी प्रखंड कार्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित है. क्षेत्र के अंतर्गत कई पंचायतें आती हैं जहां बड़ी आबादी निवास करती है. आम जनता को प्रशासनिक एवं विकास संबंधी कार्यों के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है, जिससे समय, श्रम और धन की अनावश्यक बर्बादी होती है तथा सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. जहां हजारीबाग जिला के टाटी झरिया में सिर्फ 8 पंचायतें है. दारू और कटकमदाग में 9 पंचायतें है. इन सबको प्रखंड प्रखंड का दर्जा इन्हीं के सरकार ने दिया है. जनहित में जनता की सुविधा के लिए सरकार काम करती है. इस आधार पर भरकट्टा को भी प्रखंड का दर्जा देना चाहिए ताकि लोगों को हो रही परेशानी से बचाया जा सके.
