मायके वाले ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज की खातिर हत्या करने का आरोप
गिरिडीह. गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के बगोदरडीह गांव में एक 24 वर्षीय विवाहिता का शव फंदे से लटका हुआ पाए जाने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गयी. मृतका की पहचान बगोदरडीह निवासी मो. शहजाद की पत्नी नगमा खातून के रुप में की गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद मृतका के मायके वाले ससुराल पहुंचे और फिर मामले की जानकारी पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद बगोदर थाना पुलिस की टीम मौक़े पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बारे में मृतक की मां ने बताया कि उनका अपना पैतृक घर डुमरी थाना क्षेत्र के नावासार में है, उन्होंने बताया कि नगमा की शादी वर्ष 2020 में बगोदरडीह शहजाद के साथ हुई थी. शादी के बाद से लगातार उसके ससुराल के सदस्य नगमा के साथ मारपीट करते थे और दहेज की मांग करते थे. उन्होंने बताया कि घटना के वक्त नगमा के पति घर पर नहीं थे. नगमा के पति मुंबई में काम करते हैं. घटना के बाद पुलिस ने मृतका की सास और ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
