गिरिडीह. किरण पब्लिक स्कूल में बिरसा मुंडा फुटबॉल अकादमी का भव्य उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी के कर कमलों द्वारा किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरिडीह के अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत यशवंत विस्फूते समेत विद्यालय के चेयरमैन अशोक कुमार सिंह, बलविंदर सिंह सलूजा, पुरुषोत्तम मिश्रा, प्राचार्य राघव भोक्ता, विद्यालय के निर्देशक राजीव रंजन सिंह, झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी गुलाम रब्बानी, वार्ड पार्षद नुरूल होदा ने मैदान में फुटबॉल खेलकर फुटबॉल अकादमी का विधिवत शुभारंभ किया. मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी विस्फूते जी ने खिलाड़ियों व बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का निवास होता है. खेल कूद एक ओर हमें अनुशासन में रहना सिखाता है तो दूसरी ओर हमें तंदुरुस्त भी रखता है. अतः हमें नियमित रूप से खेलना चाहिए. किरण पब्लिक स्कूल में बिरसा मुंडा फुटबॉल अकादमी का स्थापित किया जाना चैयरमेन सर का प्रशंसनीय कदम है. कामना करता हूं कि यहां के बच्चे राष्ट्र स्तर पर भी विद्यालय का नाम रोशन करे. झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी गुलाम रब्बानी ने कहा कि किरण पब्लिक स्कूल स्थापित बिरसा मुंडा फुटबॉल अकादमी में जो बच्चे तैयार हो रहे हैं वह राज्य स्तर ही नहीं , बल्कि विश्व स्तर भी जाकर खेलेंगे और स्कूल का नाम रोशन करेंगे और झारखंड का नाम रोशन करेंगे और इसमें जो भी सहयोग होगा निश्चित तौर पर झारखंड स्टेट अकादमी की ओर से हम देने का प्रयास करेंगे. विद्यालय के चेयरमैन अशोक कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन समिति बच्चों की अच्छी शिक्षा के साथ-साथ पाठ्य सहगामी क्रियाओं की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हमेशा तत्पर है. इसके तहत विद्यालय में हाल में ही स्कूल में शूटिंग रेंज को चालू किया गया. इसमें स्कूल के अलावे बाहर के बच्चे भी शूटिंग की ट्रेनिंग ले सकते हैं. फुटबॉल क्लब के साथ साथ विद्यालय में बास्केटबॉल का भी आकर्षक कोड बना है, जिसमें लड़कियों को जनवरी से ट्रेनिंग दी जाएगी. विद्यालय में क्रिकेट खेलने की भी अच्छी व्यवस्था है. इस प्रकार बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय दृढ़संकल्पित है। कार्यक्रम को सफल बनाने में मो. जियाउद्दीन, प्रीति कुमारी, जे. पी. पंडित, पंचानंद कुमार, आकाश जालान समेत अन्य शिक्षक – शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
