गिरिडीह. गिरिडीह जिले के सरिया को जिला बनाने की मांग को लेकर गुरुवार को सरिया – बगोदर अनुमंडल अनुमंडल कार्यालय में जिला बनाओ संघर्ष समिति व झामुमो के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना – प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक त्रिभुवन मंडल कर रहे थे. जबकि इस धरना प्रदर्शन में सैकडों की संख्या में सरिया के लोग शामिल हुए. धरना – प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक त्रिभुवन मंडल ने कहा कि सरिया को जिला बनाने की मांग को लेकर पिछले दस सालों से लगातार सरियावासियों के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. इस मामले को लेकर सरकार तक भी अपनी बात सरियावासियों के द्वारा पहुंचाई गई है. लेकिन इसके बावजूद न ही यहां के चुने हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि और सरकारी अधिकारियों के द्वारा सरिया को जिला बनाने की मांग को लेकर कोई पहल नहीं की जा रही है. यही कारण है कि आज सरिया को जिला बनाने के लिए जिला बनाओ संघर्ष समिति के द्वारा एक दिवसीय धरना – प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. अगर सरकार जल्द से जल्द सरिया को जिला नहीं बनाती है तो आने वाले दिन में सरियावासियों के द्वारा न सिर्फ यहां के चुने हुए जनप्रतिनिधियों का विरोध किया जाएगा, बल्कि सरकार के खिलाफ भी सड़क पर उतरकर विरोध – प्रदर्शन किया जाएगा. क्योंकि सरिया जिला बनने की सारी अहर्ताएं पूरी करता है. लेकिन इसके बावजूद सरिया को अब – तक जिला का दर्जा नहीं देना दुर्भाग्यपूर्ण है.
