थाना प्रभारी पर लगाया आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप
गिरिडीह. गिरिडीह जिले के धनवार थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल के खिलाफ पिछले कई दिनों से लगातार भाकपा माले व राजद के नेताओं के द्वारा आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और थाना पहुंचने वाले जनप्रतिनिधियों व आम लोगों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को भाकपा माले और राजद के नेतृत्व में धनवार बाजार में एक प्रतिवाद मार्च निकाला गया और धनवार के थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इस प्रतिवाद मार्च में मुख्य रूप से धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल रहे. इस दौरान माले व राजद के नेताओं ने राजधनवार के थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल पर जमीन माफियाओं और आपराधिक किस्म के लोगों को बढ़ावा देने और थाना पहुंचने वाले आम नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए जल्द से जल्द थाना प्रभारी को बर्खास्त करने और कार्रवाई करने की मांग की. इस प्रतिवाद मार्च में सैकड़ों की संख्या में माले और राजद के लोग शामिल हुए.
