गिरिडीह. गिरिडीह नगर निगम और यातायात पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में लगातार दूसरे दिन भी अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहा. शुक्रवार को शहरी क्षेत्र के नेताजी चौक, अंबेडकर चौक से टावर चौक, कालीबाड़ी चौक तक अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इसकी अगुवाई नगर प्रबंधक बिपिन विमल टोप्पो और यातायात इंस्पेक्टर डुगन टोपनो कर रहे थे. इस मौके पर फोर लेन सड़क के किनारे वाहन खड़ा करने वाले का चलान काटा गया. वहीं कई दुकानदारों को हिदायत देकर आगे से वाहन पार्क नहीं करने की नसीहत दी गई. इस मौके पर सड़क के किनारे ठेला लगाकर दुकान सजाने वाले दुकानदारों को आगे से दुकान नहीं लगाने का सख्त निर्देश दिया गया. इस बाबत नगर प्रबंधक ने बताया कि फोरलेन सड़क निर्माण के बाद सड़क के दोनों ओर वाहन पार्क करने की शिकायत लगातार प्राप्त हो रही थी जिससे आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही थी और जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी. इसी को देखते हुए वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर इस अभियान को गति दी गई. कहा कि फोरलेन सड़क निर्माण होने से जाम की समस्या से लोगों को मुक्ति मिलेगी, लेकिन इस तरह वाहन खड़ा कर देने से समस्या जस की तस बनी रहेगी. आम लोगों से इन्होंने अपील करते हुए कहा कि सड़क के किनारे वाहन पार्क ना करें. वहीं बताया कि जल्द ही सड़क के किनारे एक डिमारकेशन किया जाएगा जिसके अंदर बाईक पार्क कर सकते है.
