- दस करोड़ की राशि से होगा उसरी जलप्रपात का विकास, पर्यटकों को मिलेगी कई प्रकार की सुविधाएं
- उसरी प्रपात का बदलेगा स्वरूप : सुदिव्य कुमार
मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर्यटन के समग्र विकास के लिए लगातार प्रतिबद्ध है और यह केवल एक चुनावी वादा नहीं, बल्कि एक गंभीर संकल्प है. उन्होंने गौरव व्यक्त करते हुए कहा कि हमने सिर्फ छह महीनों के भीतर इस ज़िले में महत्वपूर्ण कार्य को पूरा कर दिखाया है जो इस क्षेत्र के प्रति हमारे समर्पण का प्रमाण है. यह मेरे लिए गौरव की बात है कि मैं इस ज़िले की सेवा कर रहा हूँ. मंत्री ने विश्वास दिलाया कि मैं हर वक्त काम के प्रति गंभीरता दिखाता हूं. अगले एक वर्ष के भीतर आप इस जगह का एक बदला हुआ और शानदार स्वरूप देखेंगे. हमारा प्रमुख प्राकृतिक स्थल, उसरी फॉल वास्तव में हमारे लिए गौरव का केंद्र है. आप आश्वस्त रहें, अगले सीज़न में आपको एक नया, भव्य और रूपांतरित वाटरफॉल देखने को मिलेगा. मंत्री ने असामाजिक तत्वों द्वारा स्थल को बदनाम करने की साज़िश पर कड़ा रुख़ अपनाते हुए कहा कि पर्यटकों की सेवा और सुरक्षा के लिए स्थानीय लोग और ज़िला प्रशासन पूरी तरह गंभीर और तत्पर हैं. गेस्ट हाउस का संचालन अब महिलाएं करेंगी जिन्हें इंडियन होटल मैनेजमेंट स्कूल, रांची में विशेष प्रशिक्षण दिलाया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि न तो वह और न ही थाना प्रभारी हर समय यहां रह सकते हैं. यह आपकी ज़िम्मेदारी है, अब उसरी प्रपात जल सुरक्षा समिति ही इस स्थल को सुरक्षा प्रदान करेगी. मंत्री ने कहा कि नगर निगम की कचरा गाड़ी खंडोली और उसरी फॉल में नियमित रूप से साफ़-सफ़ाई करेगी. हर हाल में कचरा बॉक्स और बिजली पहुंचाने का कार्य सुनिश्चित किया जाएगा. मंत्री ने इस दिन को उसरी वाटर फॉल के लिए एक ऐतिहासिक दिन बताते हुए घोषणा की कि यह अब राज्य स्तर पर एक प्रमुख टूरिस्ट पैलेस के रूप में विकसित होगा. उन्होंने अंत में दोहराया कि हेमंत सोरेन की सरकार पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए पूरी तरह गंभीर और सक्रिय है.
