इको पर्यटन स्थल के रुप में विकसित होगा गिरिडीह का उसरी जलप्रपात (वाटर फॉल ), पर्यटन मंत्री ने किया योजना का शिलान्यास

गिरिडीह झारखंड
  • दस करोड़ की राशि से होगा उसरी जलप्रपात का विकास, पर्यटकों को मिलेगी कई प्रकार की सुविधाएं
गिरिडीह. गिरिडीह जिले के सदर प्रखंड के गंगापुर में स्थित गिरिडीह के गौरव व विख्यात पर्यटन स्थल उसरी जलप्रपात ( वाटर फॉल ) अब इको पर्यटन स्थल के रुप में विकसित होगा. झारखंड सरकार के पर्यटन कला संस्कृति युवा कार्य विभाग, खेलकूद, नगर विकास आवास व उच्च शिक्षा एवं तकनीकी मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने शनिवार को इस योजना का विधिवत रुप से शिलान्यास किया. इस मौके पर मुख्य रुप से मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के अलावे गिरिडीह के डीसी रामनिवास यादव, एसपी डॉ. बिमल कुमार, डीएफओ मनीष तिवारी, एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते, एसडीपीओ जितवाहन उरांव, बीडीओ गणेश रजक, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद थे. शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचने के बाद सबसे पहले मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने इस योजना का शिलान्यास विधिवत रुप से पूजा-अर्चना कर व नारियल फोड़कर किया. इसके बाद कार्यक्रम में मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का झारखण्ड की लोक संस्कृति के तहत आदिवासी रीती-रिवाज से स्वागत किया गया. इसके बाद स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी.
  • उसरी प्रपात का बदलेगा स्वरूप : सुदिव्य कुमार

मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर्यटन के समग्र विकास के लिए लगातार प्रतिबद्ध है और यह केवल एक चुनावी वादा नहीं, बल्कि एक गंभीर संकल्प है. उन्होंने गौरव व्यक्त करते हुए कहा कि हमने सिर्फ छह महीनों के भीतर इस ज़िले में महत्वपूर्ण कार्य को पूरा कर दिखाया है जो इस क्षेत्र के प्रति हमारे समर्पण का प्रमाण है. यह मेरे लिए गौरव की बात है कि मैं इस ज़िले की सेवा कर रहा हूँ. मंत्री ने विश्वास दिलाया कि मैं हर वक्त काम के प्रति गंभीरता दिखाता हूं. अगले एक वर्ष के भीतर आप इस जगह का एक बदला हुआ और शानदार स्वरूप देखेंगे. हमारा प्रमुख प्राकृतिक स्थल, उसरी फॉल वास्तव में हमारे लिए गौरव का केंद्र है. आप आश्वस्त रहें, अगले सीज़न में आपको एक नया, भव्य और रूपांतरित वाटरफॉल देखने को मिलेगा. मंत्री ने असामाजिक तत्वों द्वारा स्थल को बदनाम करने की साज़िश पर कड़ा रुख़ अपनाते हुए कहा कि पर्यटकों की सेवा और सुरक्षा के लिए स्थानीय लोग और ज़िला प्रशासन पूरी तरह गंभीर और तत्पर हैं. गेस्ट हाउस का संचालन अब महिलाएं करेंगी जिन्हें इंडियन होटल मैनेजमेंट स्कूल, रांची में विशेष प्रशिक्षण दिलाया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि न तो वह और न ही थाना प्रभारी हर समय यहां रह सकते हैं. यह आपकी ज़िम्मेदारी है, अब उसरी प्रपात जल सुरक्षा समिति ही इस स्थल को सुरक्षा प्रदान करेगी. मंत्री ने कहा कि नगर निगम की कचरा गाड़ी खंडोली और उसरी फॉल में नियमित रूप से साफ़-सफ़ाई करेगी. हर हाल में कचरा बॉक्स और बिजली पहुंचाने का कार्य सुनिश्चित किया जाएगा. मंत्री ने इस दिन को उसरी वाटर फॉल के लिए एक ऐतिहासिक दिन बताते हुए घोषणा की कि यह अब राज्य स्तर पर एक प्रमुख टूरिस्ट पैलेस के रूप में विकसित होगा. उन्होंने अंत में दोहराया कि हेमंत सोरेन की सरकार पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए पूरी तरह गंभीर और सक्रिय है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *