गिरिडीह. मिशन ग्राउंड बिशनपुर में बिशनपुर प्रीमियर लीग (BPL) का फाइनल मुकाबला अत्यंत रोमांचक माहौल में संपन्न हुआ. निर्धारित ओवरों में दोनों टीमों के बीच मुकाबला टाई रहा जिसके बाद सुपर ओवर के जरिए परिणाम निकाला गया. सुपर ओवर में तबरेज राइडर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 रन बनाए, जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए FSB मेटल की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर 7 रन बनाते हुए जीत दर्ज की और खिताब अपने नाम किया. फाइनल मुकाबले के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो युवा सचिव फरदीन अहमद, लालो राईन, शौकत अली, हाजी सिराज अंसारी, मुमताज अंसारी एवं अजहर उपस्थित रहे. अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और विजेता एवं उपविजेता टीमों को बधाई दी. आयोजकों ने बताया कि इस सफल आयोजन में शौकत अली का विशेष सहयोग एवं सक्रिय भूमिका रही जिनके सहयोग से टूर्नामेंट का संचालन सुव्यवस्थित एवं भव्य रूप से संपन्न हो सका. उनके योगदान के लिए आयोजन समिति ने विशेष आभार व्यक्त किया.
