गिरिडीह. पचंबा थाना क्षेत्र के तेलोडीह गादी गांव में जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जमीन से जुड़े इस विवाद में कुछ माफियाओं ने कथित रूप से एक व्यक्ति के साथ मारपीट की. वहीं भू माफिया का नाम सेट्ठी बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार विवाद काफी समय से चला आ रहा था, जो अब हिंसक रूप ले बैठा. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. पीड़ित पक्ष ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी गई है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
