गिरिडीह. उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी ने बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (BPMFBY) के कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति (DLMC) और DMMC (District Millet Mission Committee की बैठक की. बैठक में बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की गई तथा ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार कर समयबद्ध तरीके से योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन योजना (NMNF) के कार्यान्वयन की भी समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. इसके अलावा जिला स्तरीय मिलेट मिशन कमिटि की बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, गिरिडीह द्वारा सभी सदस्यों को अवगत कराया गया कि झारखण्ड राज्य मिलेट मिशन योजना की स्वीकृति प्रदान की गयी है. झारखण्ड स्टेट मिलेट मिशन योजना अतर्गत कृषकों को मिलेट फसलों (ज्वार, बाजरा, मडुआ, कोदो, गोंदली इत्यादी) के उत्पादन हेतु प्रति एकड 3000/- रू० की प्रोत्साहन राशि DBT के माध्यम से दिये जाने का प्रावधान है. कृषकों के द्वारा जिले में मिलेट फसलों का उत्पादन किये जाने के क्रम में प्रोत्साहन राशि DBT के माध्यम से प्रदान किया जाना है. पूरी प्रकिया Jharkhand Sate Millet Mission portal के माध्यम से क्रियान्वित की गई है. portal में कुल 5885 आवेदन प्राप्त हुए. अभिलेख जाँच एवं Surveyor द्वारा भौतिक जाँच के क्रम में कुल 1346 आवेदन ही स्वीकृति योग्य पाये गये जिसका कुल रकबा 1966.32 एकड़ है. प्रखण्डवार कुल प्राप्त आवेदन एवं स्वीकृति योग्य आवेदनों की संख्या निम्न प्रकार है. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला मत्स्य पदाधिकारी, डीडीएम नाबार्ड समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
