गिरिडीह. डुमरी थाना क्षेत्र के चिरैया मोड़ बाईपास पुल के पास से स्थानीय लोगों ने गुप्त सूचना के आधार पर मवेशी लदी एक गाड़ी पकड़ने में सफल रहे. इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि ईसरी बाजार के खटाल में दुधारू पशुओं को ले जाया जा रहा था. चिकित्सकों द्वारा जांच किया जा रही है. बताया जाता है कि बोलेरा पिकअप में कुल पांच जानवर हैं, सभी गाय है. वाहन को डुमरी थाना को सुपुर्द कर दिया गया. वाहन को पकड़ने, वाले लोगों ने बताया कि बीते तीन दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि इस क्षेत्र से जानवर गाड़ी पार होती है. इसकी सूचना जिला के पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार को भी की गई थी. वहीं इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि रोजाना दर्जनों गाड़ियां क्षेत्र से गुजरती है. गौवंश लदे पांच गाड़ी भागने में कामयाब रहा. जिसके बाद हमलोगों ने एक गाड़ी को पकड़ने में कामयाब रहे. उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर राज्य के डीजीपी एवं आईजी तथा एसपी को अवगत कराते हुए उनसे अवैध गौवंश लदे वाहन, अवैध बालू गाड़ी और प्रतिबंधित थाई मांगूर मछली लदे वाहन के परिचालन पर रोक लगाने की मांग करेंगे. पुलिस मामले की छानबीन में जूटी है.
