गिरिडीह: पुलिस-मीडिया संवाद से मजबूत हुई सामाजिक सुरक्षा और सूचना की पारदर्शिता

गिरिडीह

गिरिडीह. पुलिस और मीडिया के बीच की दूरी को कम करने और आपसी तालमेल को एक नई ऊंचाई देने के लिए शनिवार को गिरिडीह के न्यू पुलिस लाइन (पपरवाटांड़) के मल्टीपर्पस हॉल में ‘पुलिस-मीडिया संवाद कार्यक्रम’ का भव्य आयोजन किया गया. इस पहल का मुख्य उद्देश्य सूचनाओं के आदान-प्रदान को अधिक पारदर्शी, सटीक और समयबद्ध बनाना है. संवाद के क्रम में अफवाहों पर लगाम कसने के लिए समय पर आधिकारिक जानकारी साझा करना, समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखना और आम जनता का विश्वास जीतना, संवेदनशील मामलों में तथ्यों की पुष्टि के बाद ही खबर का प्रकाशन पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी डॉ. बिमल कुमार ने कहा कि लोकतंत्र के सुदृढ़ीकरण में मीडिया की भूमिका अपरिहार्य है. उन्होंने जोर देकर कहा कि पुलिस और मीडिया दोनों का गंतव्य एक ही है—एक सुरक्षित समाज. अगर हमारे बीच बेहतर तालमेल होगा तो जनता तक भ्रम रहित और प्रमाणिक जानकारी पहुंचेगी जिससे कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी. गिरिडीह प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश सिन्हा ने पुलिस प्रशासन के समक्ष कुछ महत्वपूर्ण सुझाव रखे. उन्होंने स्पष्ट किया कि सूचनाओं का प्रवाह जितना सुचारु होगा, भ्रामक खबरों पर अंकुश लगाना उतना ही आसान होगा. उन्होंने पत्रकारों से भी पूरी गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ अपनी भूमिका निभाने की अपील की. इसके पूर्व एसपी डॉ. बिमल कुमार, एएसपी सुरजीत कुमार और प्रेस क्लब के पदाधिकारियों राकेश सिन्हा, अरविंद कुमार, लक्ष्मी अग्रवाल, प्रवीण रॉय, अमरनाथ सिन्हा आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की. कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीकांत सिंह ने किया, जबकि सिटी डीएसपी नीरज सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत कर सभी का आभार जताया. मौके पर डीएसपी-2 कौसर अली, मुफस्सिल थाना प्रभारी, नगर थाना प्रभारी सहित प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *