गिरिडीह. जमुआ – चकाई मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के चतरो के पास हुए सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. घटना शनिवार रात की है. मृतकों की पहचान कांटीदिघी गांव के मिथिलेश कुमार राय 35 वर्ष व गादिदिघी गांव के टोला मंझलाडीह निवासी निवासी राजकुमार राय 55 वर्ष के रूप में हुई है. घटना कैसे हुई यह स्पष्ट नही हो पाया है. घटना को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक मिथिलेश बाइक से जा रहा था. वहीं राजकुमार राय पैदल जा रहा था. इसी क्रम में चतरो हटिया मोड़ के समीप घटना हुई. दोनों बेहोशी हालत में सड़क के किनारे पड़े हुए थे, इधर घटना की सूचना पर पहुंचे दोनों के परिजनों ने उपचार के लिए अस्पताल ले गए. जहां पर चिकित्सक के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. इधर घटना की सूचना पर देवरी थाना के सब इंस्पेक्टर रामपुकार सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी लिया.
