गिरिडीह. गिरिडीह – टुंडी रोड मुख्य मार्ग स्थित बाभनटोली मोड़ के पास बीती रात को एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक अनियंत्रित मालवाहक बिजली के पोल से टकरा गई, जिसके बाद जहां वाहन के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं बिजली के पोल और ट्रांसफार्मर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर टूट गया है. हालांकि इस घटना में किसी के जान माल की नुकसान की बात सामने नहीं आई है, लेकिन एक बड़ा हादसा बीती रात को हुआ है. फिलहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है और वाहन को हटाने का प्रयास शुरू कर दिया है.
