गिरिडीह. गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के बगोदर बाजार में बीती रात को एक बार फिर से चोरों ने जमकर उत्पात मचाया है. यहां बीती रात को चोरों ने बंद कर को निशाना बनाकर नगदी समेत लाखों रुपए की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया है. जिस व्यक्ति के घर में यह चोरी की घटना घटित हुई है, उनका नाम मोहन चौरसिया है. बताया गया कि मोहन चौरसिया किसी काम से अपने घर से बाहर गए हुए थे और उनका घर बंद था. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने उनके घर को निशाना बनाया और नगदी समेत लाखों रुपए की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद रविवार की सुबह भुक्तभोगी और बगोदर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है.
