गिरिडीह. तिसरी थाना अंतर्गत चंदौरी रोड स्थित एक सोने-चांदी की दुकान में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार बीते शनिवार की देर रात चोरों ने तिसरी चौक स्थित शक्ति स्वर्णकार की दुकान के पीछे की दीवार में सेंध लगाकर अंदर प्रवेश किया और दुकान में रखे लगभग ढाई से तीन लाख रुपये मूल्य के सोने व चांदी के आभूषण की चोरी कर ली. घटना की जानकारी उस समय हुई, जब रविवार सुबह दुकान संचालक प्रतिदिन की तरह दुकान खोलने पहुंचे. उन्होंने देखा कि पीछे की दीवार टूटी हुई है और दुकान में रखा सारा कीमती सामान गायब है. इसके बाद तत्काल तिसरी थाना को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच में जुट गई है. घटनास्थल पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल, समाजसेवी राजकुमार शर्मा सहित कई ग्रामीण मौजूद थे. क्षेत्र में चोरी की इस घटना से दुकानदारों में दहशत का माहौल है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों की पहचान कर मामले का खुलासा किया जाएगा.
