अपर समाहर्ता ने की राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार से जुड़ी बैठक की, दिए जरूरी दिशा-निर्देश

गिरिडीह

गिरिडीह. साेमवार को समाहरणालय सभागार में अपर समाहर्ता बिजय सिंह बीरूआ ने राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार से जुड़ी बैठक की. बैठक में अपर समाहर्ता द्वारा अंतर विभागीय भूमि हस्तांतरण, म्यूटेशन, म्यूटेशन अपील, भूमि सीमांकन, किराया संग्रह, परिशोधन, पीजीपोर्टल/सीपीजीआरएएमएस, ई-राजस्व न्यायालय (आरसीएमएस) समेत अन्य के प्रतिवेदनों पर बिंदुवार समीक्षा की गई. इस दौरान जितने भी लंबित आवेदन है उन्हें कैंप लगाकर जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही भारत सरकार एवं राज्य सरकार के विभिन्न विभागों को भूमि हस्तांतरण की समीक्षा करते हुए उन्होंने भूमि हस्तांतरण हेतु प्राप्त अधियाचना की अंचलवार अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. समीक्षा के क्रम में लंबित म्यूटेशन के आवेदनों को लेकर अपर समाहर्ता ने कहा कि निर्धारित समय सीमा में ही आवेदनों का निष्पादन करना सुनिश्चित करें. वैसे आवेदन जो 90 दिनों से ज्यादा लंबित हैं उन्हें यथाशीघ्र निष्पादित करें. इसके अलावा उन्होंने विभिन्न अंतर विभागीय भूमि हस्तांतरण मामलों की भी जानकारी ली, साथ ही उनके यथाशीघ्र निष्पादन करने को भी कहा. वहीं जिन क्षेत्रों में भूमि हस्तांतरण का कार्य लंबित है, वहां के संबंधित अंचलाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए भूमि चिह्नित कर प्रस्ताव जल्द से जल्द भेजने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने संबंधित अंचल अधिकारी को विभिन्न परियोजनाओं के लिए अधिग्रहित भूमि के म्यूटेशन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का भी निर्देश दिया. बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी गिरिडीह जिला, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, अभी अंचलाधिकारी, जिला अवर निबंधक, सभी अवर निबंधक समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *