गिरिडीह. गिरिडीह के स्टेशन रोड स्थित जैन विद्वालय जूनियर स्कूल में मंगलवार को पहली बार स्कूल प्रबंधन की ओ से वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यवसायी अशोक जैन पांड्या समेत शहर के कई गणमान्य लोग शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरूआत दीप मशाल जलाकर किया गया. इसके बाद स्कूल के छोटे – छोटे बच्चों के बीच कई प्रकार के खेल का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने अपने प्रतिभा का जोहर दिखाकर उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया. इस बाबत मुख्य अतिथि अशोक जैन पांड्या ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में खेल के प्रति रुचि बढ़ती है, साथ ही साथ उनके बीच टीम भावना, नेतृत्व क्षमता और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना भी विकसित होती है. मुझे उम्मीद है कि इस आयोजन से स्कूल के बच्चों को बहुत कुछ सीखने का मौका मिला होगा. स्कूल की प्राचार्या मलिका तिवारी व अन्य शिक्षिका काफी संख्या में अभिभावक समेत कई लोग उपस्थित थे.
