गिरिडीह. गिरिडीह जिले के हीरोडीह थाना क्षेत्र झारखण्डधाम मंदिर के समीप सोमवार की दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया, जब मामूली विवाद के बाद दो पक्ष के लोगों के बीच पत्थरबाजी होने लगी. घटना के बाद आसपास के लोगों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचायी. लेकिन ईस पत्थरबाजी की घटना के पीछे का कारण जानने के बाद लोगों के होश उड़ गए. मिली जानकारी के अनुसार राजधनवार के रहने वाले व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी झारखण्डधाम मंदिर के समीप रहने वाले एक युवक के साथ की थी. लेकिन शादी के बाद उसकी दूसरी बेटी भी अपने जीजा के साथ चली गयी. इसके बाद अपनी कुंवारी बेटी को लेने के लिए जब उसके पिता व परिवार के सदस्य झारखण्डधाम पहुंचे तो अपनी साली को अपने साथ रखने की जिद पर अड़े जीजा ने इसका विरोध करना शुरु कर दिया. इसके बाद यह विवाद बढ़ गया ओर दोनों पक्ष के लोगों के बीच पत्थरबाजी होने लगी. इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं. हालांकि इस मामले में अभी तक किसी के द्वारा थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई गयी है.
