गिरिडीह. सिरसिया स्थित बी एन साहा डी ए वी पब्लिक स्कूल में क्रिसमस सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य सचिन गर्ग, के एल देशमुख, बीडी झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान समूह नृत्य, एकल नृत्य, म्यूजिकल चेयर, भाषण एवं कविता वाचन जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में छात्रों ने सेंटा और छात्राओं ने परियों के परिधान से लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया और शांति तथा खुशहाली का संदेश दिया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सचिन गर्ग ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के सृजनात्मक एवं कलात्मक प्रतिभा को निखारती हैं. हमें निरंतर छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करना चाहिए और ऐसे कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए उन्हें निरंतर प्रोत्साहित करते रहना चाहिए. उन्होंने विद्यार्थियों को क्रिसमस एवं नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी और शीतकालीन छुट्टियों की घोषणा की अब विद्यालय 5 जनवरी 2026 को यथावत खुलेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा.
