ब्रह्मोस अब और घातक नए वर्जन बना रहे 450 से 800 किलोमीटर तक मार करेगी

नेशनल

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के 6 एयर बेस तबाह कर अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में आई हमारी सुपर सोनिक ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल का नया अवतार जल्द दुनिया के सामने होगा. इसकी रेंज रफ्तार और प्रहार करने की क्षमता तीनों ही विकसित की जा रही है. रक्षा सूत्रों के मुताबिक अभी ब्रह्मोस की रेंज 300 किमी है. अब इसके नए वर्जन तैयार हो रहे हैं जिनकी क्षमता 450 किलोमीटर से 800 किमी तक होगी वायु सेना के लिए इसका हल्का वचन भी तैयार करने में प्रगति हो चुकी हैं. लड़ाकू विमान सुखोई एमकेआइ 30 की अंडरबेली में लगाने के लिए ब्रह्मोस का ढाई टन वजन तैयार का प्रोजेक्ट डिजाइन बॉर्डर से आगे बढ़ गया है. इसके ग्राउंड ट्रायल की तैयारी चल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *