गिरिडीह. नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया निवासी 18 वर्षीय निरज कुमार साहा गुरूवार को अपने साथियों के साथ झरियागादी रेलवे पुल के पास पिकनिक मनाने जा रहा था. आी दौरान पूर्व दुशमनी को लेकर झरियागादी के लगभग 10- 15 युवकों ने निरज को घेरकर रड अैार पंच से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और फिर फरार हो गए.
युवक की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. गंभर हालत में नीरज को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गयाँ जख्मी युवक के बड़े भाई अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने जा रहा था, तभी उस पर हमला किया गया . कहा कि अभी उन्हें इस घटना के पीछे के कारणों और हमलावरों की पहचान के बारे में जानकारी नहीं हैं.
