विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) संबंधी कार्यों की प्रगति को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

गिरिडीह

बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की, मैपिंग कार्य को प्राथमिकता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण करने का निर्देश

गिरिडीह. विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) संबंधी कार्यों की प्रगति को लेकर आज समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी, रामनिवास यादव की अध्यक्षता में बैठक सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों के कार्यों की समीक्षा की गई. कार्यशाला का उद्देश्य SIR से संबंधित प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान करना तथा महिला पर्यवेक्षकों सहित सभी संबंधित कर्मियों को SIR हेतु विशेष प्रशिक्षण देना था. कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि SIR के प्रभावी एवं सफल क्रियान्वयन में महिला पर्यवेक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि फील्ड स्तर पर महिला पर्यवेक्षकों की सहभागिता से सर्वेक्षण कार्य को पारदर्शी एवं विश्वसनीयता के साथ पूर्ण किया जाना है जो अत्यंत महत्वपूर्ण है. सभी अपने कार्य को जिम्मेदारी से निश्चित समयावधि में पूर्ण करें. उन्होंने सभी महिला पर्यवेक्षकों को ईमानदारी, निष्पक्षता एवं समयबद्धता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया. कार्यशाला के दौरान विषय-विशेषज्ञों द्वारा SIR से जुड़े विभिन्न तकनीकी, एवं प्रकिया पर विस्तार से जानकारी दी गई. महिला प्रवेशकों को डेटा संकलन की प्रक्रिया, सत्यापन, प्रविष्टि कार्य, रिपोर्टिंग प्रणाली तथा फील्ड कार्य के दौरान आने वाली चुनौतियों के समाधान के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया. इस प्रशिक्षण में सभी सुपरवाइजर्स को बूथ लेवल पदाधिकारियो को गणन प्रपत्र, भवनों का मानकीकरण, नजरी नक्शा का टैगिंग, प्रपत्र 6,7, 8, घोषणा प्रपत्र एवं पुनरीक्षण के हेतु मानक वर्ष 2003 के वोटर लिस्ट के बारे में सहायता करने के संबंध में विस्तार से बताया गया.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि मैपिंग कार्य शीघ्रता से पूर्ण किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही नहीं बरती जाय. सभी बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों को कार्यप्रणाली में सुधार लाने एवं सुनियोजित तरीके से मैपिंग का कार्य करने हेतु निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधी कार्य एक अत्यंत संवेदनशील एवं जिम्मेदारीपूर्ण प्रक्रिया है. अतः मतदाता सूची पुनरीक्षण से जुड़े सभी कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाना चाहिए. अतः सभी बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों यह सुनिश्चित करें कि मतदाता सूची के अद्यतन में कोई त्रुटि न रहे. मैपिंग और पुनरीक्षण कार्यों को समय सीमा में शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाए. कार्यक्रम में जिला स्तरीय पदाधिकारी , प्रखंड स्तरीय कर्मी ,महिला पर्यवेक्षक सहित निर्वाचन से संबंधित एवं कर्मी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *