बंगलादेश में बड़ी करवट, खालिदा जिया के बेटे तारिक 17 वर्ष बाद लौटे स्वदेश

नेशनल

ढाका. पूर्व पीएम शेख हसीना को अपदस्थ किए जानें के बाद बांग्लादेश की राजनीति ने एक बार फिर बड़ी करवट ली है. पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान और पूर्व पीएम बेगम खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान लंदन में 17 वर्षों से अधिक स्वनिर्वासन में गुजारने के बाद गुरूवार को ढाका लौटे, जहां हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जारदार स्वागत किया. उम्मीद है कि उनही वापसी से 12 फरवरी को होने वाले संसदीय चुनाव से पहले पार्टी को नई उर्जा मिलेगी. बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान को अगले चुनाव में पीएम पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

हल्के भूरे रंग के बारीक चेक वाले ब्लेजर और सफेद शर्ट पहने रहमान हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड‍्डे से बाहर निकले, अपने जूते उतारे और बंग्लादेश की धरती पर नंगे पैर कदम रखा. घर वापसी के प्रतीक के रूप में उन्होंने मुट‍्ठी भर मिट‍्टी उठाई. वह अपनी पत्नी जुबैदा और बेटी जैमा के साथ स्वदेश लौंटे हैं. ढाका पहुंचने के कुछ घंटे बाद रहमान ने अपने समर्थकाें को संबोधित करते हुए देश में शांति और स्थिरता बनाए रखने का आव्हान किया और एक समावेशी बांग्लादेश के निर्माण की व्यापक योजना प्रस्तुत की. उन्होंने कहा, हम एक सुरक्षित बांग्लादेश बनाना चाहते हैं. चाहे कोई महिला हो, पुरूष हो या बच्चा, उन्हें अपने घरों से सुरक्षित रूप से निकलने और सुरक्षित लौटने का अधिकार होना चाहिए .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *