नई दिल्ली. देश के राजमार्गों पर अब आपात स्थिति में 10 मिनट में उंबुलेंस मदद के लिए पहुंच जाएगी. इसके लिए केंद्र ने जीपीएस आधारित बेसिक लाइफ सपाेर्ट रूटमैप तैयार किया.इसके तहत राज्य एंबुलेंस सेवा 108 को आपातकाली 112 में पिलय किया जाएगा.
सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में तेलंगाना, यूपी, आंध्रप्रदेश, गुजरात आदि रात्यों में राज्य एंबुलेंस सेवा 108 काम करती हैं. वहीं, गर्भवती महिलाओं की मदद के लिए 102 एंबुलेंस सेवा है. इसी तरह राष्ट्रीय राजमार्ग पर एंबुलेंस सहायता के लिए 1033 नंबर चल रहा है. ऐसी स्थिति में सड़क दुर्घटनाओं में घायल अकसर इस उलझन में पड़ जाते हैं कि एंबुलेंस के लिए किस नंबर पर कॉल करें. वहीं, सहायता करने वाले भी पहले पुलिस को फोन करें या अस्पताल को सोच में पड़ जाते हैं. इसे देखते हुए एंबुलेंस सेवा के लिए अभी संचालित अलग-अलग नंबरों को एकीकृत कर देश में एंबुलेंस सहायता के लिए आपातकाली नंबर 112 शुरू किया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान मे संचालित अलग-अलग एंबुलेंस नंबरों 102, 108, 1033,और 112 के बीच समन्वय की कमी है.
