गिरिडीह. बेंगाबाद-चतरो मुख्य मार्ग पर बीती रात बामीटांड़ के सोनहगढ़हवा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में टेम्पो चालक की मौत हो गई. मृतक की पहचान नवडीह्य ओपी क्षेत्र के सियाटांड़ निवासी 35 वर्षीय मंटु कुमार वर्मा के रूप में की गयी. ग्रामीणों ने बताया कि मंटु कुमार वर्मा खुद अपना टेम्पो चलाते हुए गिरिडीह से लौट रहे थे. इसी दौरान बामीटांड़ के समीप सोनहगढ़हवा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक टेम्पो पलट गया, जिससे उसके नीचे दबकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. टेम्पो के नीचे दबने से मंटु कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही आस-पास के ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई और पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वंही घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है.
