- जांच – पड़ताल में जुटी पुलिस
गिरिडीह. गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र के चिचाकी में बीती रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया है. यहां चोरों ने बीती रात को चिचाकी में स्थित रानी ज्वेलर्स नामक दुकान का शटर काटकर करीब पांच लाख से अधिक के जेवरात व नगदी पर हाथ साफ कर लिया है. बड़ी बात तो यह है कि मुख्य सड़क पर स्थित इस दुकान के शटर को इस कदर काटा गया है कि पूरा दुकान ही उजड़ गया है. घटना की सूचना भुक्तभोगी ने सरिया थाना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौक़े पर पहुंची ओर जांच-पड़ताल में जुट गयी है.
