- वाहनों की जांच करने के साथ जरूरतमंदों के बीच किया कंबल का वितरण, कहा नए साल को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है गिरिडीह पुलिस
गिरिडीह. नए साल के मौके पर सैलानियों को किसी तरह की कोई परेशानी ना, हो इसे लेकर गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार ने सभी डीएसपी, एसडीपीओ, थाना प्रभारी व ओपी प्रभारियों को सख्त निर्देश दे रखा है. सभी पर्यटन स्थलों पर पुलिस की टीम तैनात रहेगी जिसमें कुछ पुलिस के जवान और पदाधिकारी सिविल ड्रेस में भी मुस्तैद रहेंगे. इसी कड़ी में कल देर रात सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए गिरिडीह के एसपी डॉ. बिमल कुमार खुद निरीक्षण के लिए निकले. इस दौरान एसपी डॉ विमल कुमार ने शहर मुफस्सिल व पचंबा थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों निरीक्षण किया और इस दौरान कई जगहों पर देर रात सड़कों सफर करने वाले लोगों से पूछताछ भी की गयी और वाहनों की भी सघन जांच की गई. इसके अलावे गिरिडीह के एसपी डॉ. बिमल कुमार ने कल देर रात कपकपाती ठंड में बगैर कंबल के सो रहे जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का भी वितरण किया और उन्हें ठंड से बचने के लिए अपील की. इस बाबत गिरिडीह एसपी डॉ. विमल कुमार ने बताया कि नए साल मौके पर जिले के सभी प्रमुख पर्यटक स्थलों में पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी. हर पर्यटन स्थलों में सादे लिबास में भी पुलिस के जवान सैलानियों की सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहेंगे और अभी पर्यटन स्थलों पर शराब का सेवन करना पूरी तरह से वर्जित रहेगा. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर पर्यटन स्थलों में शराब के नशे में पकड़े जाएंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही पर्यटन स्थलों में शराब लेकर जाना भी पूरी तरह से पाबंदी रहेगी. हर पर्यटन स्थलों पर अल्कोहल मशीन के जरिये लोगों की जांच की जाएगी. साथ हीं अगर कोई व्यक्ति पर्यटन स्थल में शराब ले जाते हुए पकड़े जाएंगे तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
