गिरिडीह में दो युवकों ने 60 हजार रूपये की ठगी कर दुकानदार के कर्मी को लगाया चूना, टावर चौक स्थित इंडियन बैंक की घटना
गिरिडीह. गिरिडीह में दो युवकों ने एक दुकानदार के कर्मी को कागज के बंडल को नोटों का बंडल बताकर 60 हजार रूपये की ठगी कर ली. इतना ही नहीं, ठगी करने के बाद दोनों युवकों ने उसी कर्मी को पचम्बा छोड़ देने तक की बात कही. सके बाद उक्त कर्मी ने दोनों युवकों को पचम्बा छोड़ भी दिया. लेकिन जब उसे ठगी का एहसास हुआ तो उसके होश उड़ गए. फिर क्या उसने पूरी घटना की जानकारी अपने मालिक को दो, फिर मामला पुलिस तक पहुंचा. अंत में इस मामले में नगर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गयी है.
क्या है पुरा मामला : दरअसल पुरा मामला मंगलवार की दोपहर का है. जब खालसा लॉज के समीप स्थित दवा दुकानदार सुजीत कपिसवे के स्टॉफ छोटू कुमार 60 हजार रूपये लेकर बैंक में जमा करने के लिए शहर के टावर चौक स्थित इंडियन बैंक पहुंचा था. जैसे ही वह बैंक के अंदर प्रवेश कर कैस काउंटर में पैसा जमा करने के लाईन में लगा कि अचानक दो युवक उसके पास आये ओर उसे मनगढ़ंत कहानी सुनाना शुरु कर दिया. एक युवक ने पैसा जमा करने आये कर्मी से कहा कि उसका मालिक पैसा नहीं दे रहा था. जिसके बाद उसने दो लाख चुरा लिया है. वह दो लाख रूपये से भरे नोटों के बंडल को एक रुमाल में बंधा हुआ दिखा कर ठग ने कर्मी को अपने झांसे में ले लिया ओर कहा की अभी तुम दो लाख रुपये ले लो और हमें 60 हजार रुपये दे दो. यह सुनकर छोटू लालच में आ गया और रूपये देने के लिए तैयार हो गया. इसके बाद दोनों युवकों ने कर्मी से कहा कि हमलोग को बहुत जरूरी काम है, इसलिए हमलोगों को बोड़ो पार्वती हॉस्पिटल के पास छोड़ दो, वहां से हमलोग बस पकड़ लेंगे ओर वहीं नोटों का बंडल भी तुमको दे देंगे. जिसके बाद छोटू दोनों युवकों को लेकर बोड़ो पहुंचा और फिर 60 हजार रूपये देकर दो लाख रूपये के नोटों के बंडल (कागज के बंडल ) को एक रुमाल में बंधा हुआ लेकर वहां से निकल गया. थोड़ी देर बाद कब छोटू ने नोटों के बंडल से बंधे रुमाल को खोला तो उसके होश उड़ गए. रुमाल में नोटों की जगह कागज के बंडल निकले. जिसके बाद उसे ठगी होने का एहसास हुआ. फिर कर्मी ने पूरे मामले की जानकारी अपने मालिक सुजीत कपिसवे को दी. फिर सुजीत कपिसवे ने पचम्बा और नगर दोनों थाना से सम्पर्क किया. घटना की शुरुआत नगर थाना क्षेत्र से शुरु होने के बाद अंत में नगर थाने में इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
