गिरिडीह में जिला कांग्रेस कमिटी के नए भवन का भारी बारिश के बीच हुआ उद्घाटन

गिरिडीह झारखंड

गिरिडीह : गिरिडीह जिले में आज जिला कांग्रेस कमिटी के नए भवन का उद्घाटन भारी बारिश के बीच हुआ. इस भवन का उद्घाटन कॉंग्रेस के प्रदेश प्रभारी के राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफ़ान अंसारी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विद्यायक श्वेता सिंह, पूर्व विधायक जयप्रकाश भाई पटेल समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हुए. इस दौरान प्रदेश प्रभारी के राजू ने कहा की आज गिरिडीह जिले के लिए यह काफी गौरव की बात है की जिला कांग्रेस कमिटी को अपना नया ऑफिस मिला है, लेकिन सिर्फ यह कांग्रेस का ऑफिस नहीं रहेगा, बल्कि इस ऑफिस में लोगों की समस्याओं का भी समाधान कराने का काम किया जाएगा, इससे आम जनता का विश्वास कांग्रेस पार्टी की ओर बढेगा. उन्होंने कहा राज्य में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने की दिशा में राहुल गांधी भी काफी गंभीर है. इधर प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा की गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गिरिडीह जिले में कांग्रेस के नए भवन का उद्घाटन हुआ है. यह भवन सिर्फ एक भवन ही नहीं रहेगा, उन्होंने कहा की एक समय था जब गिरिडीह जिले में हमारी पार्टी के विधायक रहते थें, लेकिन कुछ कमजोरी हुई जिस कारण हमलोग एलाईन्स के साथ चल रहे हैं, लेकिन अब फिर से हमारा संगठन मजबूत हो रहा है ओर बहुत जल्द स्थिति बदलेगी. वंही स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफ़ान अंसारी ने कहा की पार्टी का कार्यालय जनता से जुडा है, इसलिए इस कार्यालय का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के नाम से रखा गया है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा की भाजपा ने जामताड़ा में आदिवासियों को बेदखल करके जामताड़ा में अपना कार्यालय बनाया, लेकिन हमलोग चंदा देकर अपना कार्यालय बनाते हैं, उन्होंने कहा को आदिवासियों का सबसे बड़ा हितेशी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आलावा कोई नहीं है. इस मौक़े पर जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह, कार्यकारी जिलाध्यक्ष सतीश केडिया, अजय सिन्हा, उपेंद्र सिंह समेत कई कांग्रेसी मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *