गिरिडीह : उत्पाद विभाग की टीम ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के पोरदाग से अवैध शराब लदी ट्रक को जब्त करने में सफलता हासिल की है. साथ ही टीम ने ट्रक के चालक पंजाब निवासी सुखविंदर सिंह को भी खदेड़ कर गिरफ्तार किया है. इस बाबत उत्पाद विभग के इंस्पेक्टर रवि रंजन ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी की शराब लदी एक ट्रक जीटी रोड़ के रास्ते बिहार ले जाई जा रही है. सूचना के बाद उत्पाद अधीक्षक महेंद्र देव सिंह के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. टीम निमियाघाट पहुंची ओर ट्रक की तलाश में जुट गयी. इसी दौरान पोरदाग़ के पास एक एक ट्रक काफी तेजी गति से भागते हुए देखा गया, जिसके बाद टीम ने उक्त ट्रक का पीछा किया ओर ट्रक को पकड़ लिया. हालांकि इस दौरान ट्रक चालक टीम को देखकर खेत में भागने लगा, जिसके बाद जवानों ने खेत में कुदकर ट्रक के चालक को भी पकड़ लिया. जब टीम ने ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक में बॉक्स बना हुआ था ओर सभी बॉक्स में नकली शराब की खेप भरी हुई थी, बताया गया की जब्त शराब की अनुमानित मूल्य करीब 15 लाख से अधिक बताई जा रही है. इंस्पेक्टर रवि रंजन ने बताया की टीम शराब तस्करों की भी पहचान करने में जुट गयी है.
