... पहले पिलाया शराब, नशे में आने के बाद चाकू से सीने पर किया वार…
फिर सिर को काट कर धर से किया अलग…
अवैध सम्बन्ध के कारण आनंद की हुई हत्या…
हत्यारा कमलेश नोयडा में रहकर करता था काम…
मृतक हजारीबाग में रहकर करता था पढ़ाई
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह : गिरिडीह जिले के गांवा थाना क्षेत्र के बादीडीह – नावाडीह गांव निवासी अरविंद यादव के हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने लगभग सुलझा ली है. इस हत्याकांड के पीछे का कारण अवैध सम्बन्ध बताया जा रहा है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हत्या के आरोपी कमलेश यादव ओर मृतक आनंद यादव दोनों आपस में चचेरे भाई था. एक ओर जंहा आनंद हजारीबाग़ में रहकर पढ़ाई करता था, तो हत्यारोपी कमलेश यादव नोयडा में रहकर काम करता था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कमलेश के नोयडा में काम करने के दौरान उसकी पत्नी से आनंद की करीबी बढ़ गयी. दोनों के बीच नजदीकी इस कदर बढ़ गयी की दोनों के बीच अवैध सम्बन्ध बन गया. इसकी भनक कमलेश को लग गयी.

… कमलेश ने गिरिडीह आकर रची हत्या की पूरी साजिश
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कमलेश ओर आनंद के बीच इस विवाद को लेकर थोड़ी कहा सुनी भी हुई थी. लेकिन 12 जुलाई को कमलेश में आनंद की हत्या करने की पूरी साजिश रच डाली ओर फिर आंनद को बहला – फुसला कर अपने साथ जंगल की ओर ले गया.. जंगल में जाने के बाद कमलेश ने आंनद को शराब पिलाने कोशिश की. लेकिन आंनद शराब पीने से मना कर दिया. लेकिन काफी देर के बाद कमलेश ने आंनद को शराब पिला दिया. लेकिन उस शराब में कमलेश ने महुआ शराब भी मिला दिया, जिससे उसे नशा आ गया. नशे की हालत में कमलेश ने उसे सिगरेट भी पिला दिया ओर जब आनंद को पुरा नशा आ गया तो उसने चाकू कमलेश ने चाकू निकाल कर सबसे पहले आंनद के सीने पर वार कर दिया ओर फिर उसके सिर को काट कर धर से अलग कर दिया. सिर को धर से अलग करने के बाद कमलेश ने सिर को जंगल में फेंक दिया. हालांकि पुलिस को अभी तक आनंद का सिर नहीं मिल पाया है, पुलिस की अलग – अलग टीम सिर को खोजने में जुट गयी है. हालांकि पुलिस को ऐसा लग रहा है को आंनद के सिर को किसी जंगली जानवर ले गया होगा. फिलहाल पुलिस सिर की तलाश में जुटी हुई है.
